आंखों में जलन से लेकर लूज मोशन तक… ये हैं कोरोना के नए लक्षण, जानिए कब कराएं जांच

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 1.8 लाख केस सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। कोरोना के नए म्यूटेशन के चलते इस बार नए लक्षण सामने आए हैं। ऐसे में हमें इन लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि हमें कब कोरोना की जांच करानी चाहिए और कब हमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है। आईए जानते हैं, ऐसे ही अहम सवालों के जवाब….

प्रश्न 1- कोरोना के नए लक्षण क्या हैं?
जवाब- विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना मरीजों में पेट में दर्द, शरीर में दर्द, खून की उल्टी, डायरिया, उल्टी, लूज मोशन, आंखों में जलन, मांसपेशियों में दर्द जैसे नए लक्षण सामने आ रहे हैं। इसके अलावा तेज बुखार, जुखाम, खांसी, गले में दर्द जैसे लक्षण भी हैं।

प्रश्न 2- कब कराना चाहिए टेस्ट?
जवाब- बुखार, जुखाम, खांसी, गले में दर्द कोरोना के आम लक्षण हैं। अगर आपको ये लक्षण हैं, तो तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए। जांच कराने के लिए आप निजी या सरकारी अस्पताल में जा सकते हैं। कोरोना की रिपोर्ट चार घंटे से लेकर 24 घंटे तक मिल जाती है। वहीं, एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है।

प्रश्न 3- अस्पताल में कब होना चाहिए भर्ती?
जवाब- कोरोना के हल्के लक्षण होने या बिना लक्षण के रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सरकार द्वारा होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तेज बुखार आ रहा है या ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रश्न 4- मरीजों को ऑक्सीजन की कब जरूरत पड़ती है?
जवाब- जिन मरीजों में रेस्पिरेटरी रेट _>24/min से कम है, उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

प्रश्न 5- कोरोना से कैसे बचा जा सकता है?
जवाब- मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइज करना कोरोना से बचाव के तरीके हैं। इसके अलावा वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ प्रभावी उपाय माना जा रहा है।

प्रश्न 6- हमें वैक्सीन क्यों लगवानी चाहिए?
जवाब- कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को प्रभावी माना जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के दो प्रमुख फायदे हैं। पहला यह कि हमारे संक्रमित होने के चांस कम होंगे। इसके अलावा अगर हम वैक्सीन लगवाते हैं, और उसके बाद संक्रमित होते हैं तो ज्यादा बीमार होने से बच सकते हैं। गंभीर स्थिति नहीं होगी।

प्रश्न 7- वैक्सीन लगने के बाद कोरोना क्यों हो रहा है?
जवाब- ऐसे कई केस सामने आए हैं, जब लोग वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित हुए हैं। इसका कारण है कि कोरोना वायरस जब हमारे शरीर में एंटर करता है तो बहुत तेजी से डिवाइड होकर ढेर सारी संख्या पैदा करता है। जब यही वायरस हमारे शरीर से निकलकर दूसरे के शरीर में जाता है तो बिल्कुल एक नया वायरस हो जाता है। इसलिए लोग बार-बार संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद हमारा शरीर बीमारी के किसी न किसी हिस्से को पहचान जाता है और हमें गंभीर बीमार होने से बचा लेता है।

ऐसे कई केस सामने आए हैं, जब लोग वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित हुए हैं। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा है। वो लोग दोबारा वायरस का शिकार होते भी हैं तो वैक्सीन लेने के बाद दोबारा संक्रमण का प्रभाव बहुत कम होता है। ऐसे में आमतौर पर गंभीर समस्याएं देखने को नहीं मिलती हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*