
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा और छपरा के बीच चलने वाली मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट से एक्सप्रेस बन जाएगी। यह बदलाव आज, 5 मार्च से लागू हो गया है और अब ट्रेन का नंबर 22531 की जगह 15109 हो जाएगा। इस बदलाव के साथ ही यात्रियों को किराये में करीब 30 रुपये की राहत मिलेगी।
करीब तीन साल पहले मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन में तब्दील किया गया था, लेकिन अब इसे फिर से एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा। हालांकि, ट्रेन के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन से मथुरा से बिहार के छपरा जाने वाले सैकड़ों यात्री सवार होते हैं, साथ ही मथुरा से कानपुर और लखनऊ जाने के लिए भी यह ट्रेन बहुत लोकप्रिय है।
इस बदलाव के तहत मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का संचालन अब 15109 ट्रेन नंबर से होगा, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस बदलाव से यात्रियों को न केवल किराये में राहत मिलेगी, बल्कि यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा।
इसके अलावा, पातालकोट एक्सप्रेस को भी सुपरफास्ट बना दिया गया है। मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट पर इसके आगमन और प्रस्थान का समय भी बदल गया है। रेलवे द्वारा किए गए इन बदलावों से यात्रियों को यात्रा में सुविधा और राहत मिलने की उम्मीद है।
Leave a Reply