यूनिक समय ,नई दिल्ली। प्रयागराज में आज 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है, इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की हैं। पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ ही महाकुंभ का स्नान पर्व भी शुरू हो गया है। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से कल्पवासी, श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे। यह आंकड़ा दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है।
देश भर से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास तैयारी की हैं। इसमें 24 घंटे कुंभ ‘वॉर रूम’, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड स्तर पर एक समर्पित ‘वॉर रूम’ का उद्घाटन किया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा, जिसमें परिचालन, वाणिज्यिक, आरपीएफ, यांत्रिक, इंजीनियरिंग और विद्युत विभाग के अधिकारी गतिविधियों की निगरानी और समन्वय करेंगे।
उन्होंने कहा कि वास्तविक समय की निगरानी के लिए वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशनों पर कुल 1,176 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर 12 भाषाओं की उद्घोषणा प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया है।
प्रयागराज क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के बारे में बताया गया कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10,000 नियमित ट्रेनें, 3134 विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी जो पिछले कुंभ से 4.5 गुना अधिक हैं इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 706 लंबी दूरी की ट्रेनें और 559 रिंग ट्रेनें भी संचालित की जाएंगी।
Leave a Reply