बांके बिहारी क्षेत्र में गरजा महाबली

कुंज गलियों के सौंदयीकरणा को वृंदावन में हटवाये अतिक्रमण
— नगर निगम की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प

वृंदावन (मथुरा) करीब 15 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान मुडिया पूर्णिमा मेला के चलते थमा हुआ था। अब यह अभियान में मंगलवार को पुन: शुरू हो गया। नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त के निर्देशन में धर्मनगरी के बांके बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र की गलियों में सौंदर्यीकरण के लिए स्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पक्के अतिक्रमणों को तोड़े जाने से नगर के अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान अधिकारियों को हल्के फुल्के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस की मौजूदगी से कोई बबाल नहीं हुआ।
शासन के आदेशों के अनुपालन में वृंदावन की कुंज गलियों को प्राचीन स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य मंगलवार को निगम अधिकारियों ने पुलिसबल की मौजूदगी में बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के आसपास के गली मोहल्लों में हो अस्थायी व स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाये। इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के हल्के फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि कई थानों की पुलिस की मौजूदगी के चलते बबाल नहीं हो सका।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी कि आगे से किसी के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे, एसआई सुभाष यादव सहित कई थानों की फोर्स, निगम कर्मी श्रीगोपाल वशिष्ठ पवन शर्मा गोपाल शर्मा मुला शर्मा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*