गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। बीसीसीआई की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय से उनके हेड कोच बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस पर मुहर लग गई है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन लिया गया है। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि कर गौतम गंभीर को नई भूमिका के लिए बधाई दी है।

उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक रहेगा। BCCI सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा- मैं खुशी के साथ गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है। गौतम गंभीर ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। जय शाह ने आगे लिखा- कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके अनुभव ने

उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर का नाम इस पद के लिए लंबे समय से चर्चा में था। वह डब्ल्यू वी रमन के साथ रेस में शामिल थे, लेकिन सबसे बड़े दावेदार थे। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर की भूमिका निभाई।

जहां केकेआर चैंपियन बनी। इससे पहले वह दो सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर थे। गंभीर के केकेआर छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ का नाम चर्चा में है। हाल ही में गौतम गंभीर ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। जिसमें उनका विदाई संदेश शामिल था। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की कई शर्तें मान ली हैं। अब वे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*