इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों में लगाया शतक, छह गेंदों में जड़े 6 छक्के

नई दिल्ली। इस वक़्त दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नज़र आईपीएल पर लगी हुई है। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग के बीच यहां से मीलों दूर इंग्लैंड में जॉर्ज मुंसे ने अपनी बल्लेबाजी से सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया।इंग्लैंड के ग्लोसटाशायर के ओर से खेल रहे जॉज ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और चार चौके लगाए।

 

 

स्कॉटलैंड के इस खिलाड़ी ने यह पारी ग्लूस्टरशायर 2nd xi और बाथ सीसी के बीच हुए अनऑफिशयल टी20 मैच के दौरान खेली। जॉर्ज ने 17 गेंदों में अफना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अगले 50 रन उन्होंने केवल आठ गेंदों में बना डाले। 25 गेदों में शतक जड़कर उन्होंने क्रिस गेल के 30 गेंदों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी अलावा जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया। दोनों की शतकीय पारी की मदद से उनकी टीम ने 326 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और मैच 112 रनों से अपने नाम किया।

 

जॉर्ज का यह रिकॉर्ड भले ही अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं हो लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर उन्हें इसके लिए बधाई मिली। आईसीसी ने ट्वीट करके उनकी इस पारी को बेहद खास बताया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने साल 2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उनकी टीम ने इस मैच में पांच विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इस मैच में अफगानिस्तान के हाजितुल्लाह जाजेस ने नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*