
नई दिल्ली। आज के समय में लोगों के सामने मोटापा बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। खासकर जब से लॉकडाउन लगा है तब से कई लोगों को वेटगेन की प्रॉब्लम हो रही है। लोग घरों में बंद हैं, जिसकी वजह से उनकी फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो गई है। ऐसे में वेट गेन कॉमन प्रॉब्लम है। अगर आप भी बिना डायटिंग और एक्सरसाइज के वजन घटाना चाहते हैं, तो डॉक्टर्स ने जादुई इंजेक्शन बना लिया है। इस इंजेक्शन को लगाने के बाद लोगों का वजन तेजी से घटता देखा जा रहा है।
ऐसे घटाता है वजन
एक्सपर्ट्स ने दवा का नाम बताया। उनके मुताबिक, इस दवा के इस्तेमाल से लोगों में मोटापे की समस्या कम हो जाएगी। अभी इस दवा का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज में किया जाता है। इससे लोगों के वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है। दरअसल, इस दवा के सेवन से लोगों की भूख खत्म हो जाती है। लोग कम खाना शुरू करते हैं। इससे अपने आप लोगों का वजन कम होने लगता है।
25 गुना ज्यादा असरदार
रिपोर्ट्स की माने तो से लोगों का वजन अन्य ड्रग्स के मुकाबले 25 गुना ज्यादा तेजी से कम हो रहा है. इसके इजेक्शन से 20 हफ्ते में अपने बॉडी वेट का 10वां हिस्सा घटा लेते हैं। इसके लिए लोगों को हर हफ्ते दवा की एक डोज लेनी पड़ती है. लोगों को भूख कम लगती है और उनका पेट लंबे समय तक भरा-भरा रहता है। इससे खाना कम खाते हैं और वेट कंट्रोल में रहता है।
इतना है दाम
जानकारी के मुताबिक, semaglutide इंजेक्शन की एक डोज की कीमत करीब 73 यूरो यानी लगभग साढ़े 6 हजार रुपए है. इस ड्रग के इस्तेमाल के असर को ड्रग कंपनी Novo Nordisk ने स्टडी किया. इसके लिए करीब 72 मोटापे के शिकार लोगों को स्टडी किया गया, जिनकी उम्र 18 से 65 के बीच थी। इन्हें हर हफ्ते इस ड्रग का इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद पाया गया कि इनकी डायट घट गई और उनका वजन कम हो गया।
Leave a Reply