IPL 2024: ‘हेडन-हसी से लेकर मुथैया-ओरम को एक टीम में लेकर उनको जानना बड़ी चुनौती थी’, आईपीएल से पहले बोले धोनी

आईपीएल

आईपीएल 2024 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। 22 मार्च को 17वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेपॉक स्टेडियम में होगा।

इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि एक ही टीम में दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों को लाना और फिर उन्हें जानना आईपीएल को एक रोमांचक टूर्नामेंट बनाता है। इससे दुनिया भर के खिलाड़ियों को जानने में और उनके बारे में बेहतर धारणा बनाने में मदद मिली|

धोनी ने 2008 के सीएसके टीम की बात की
आईपीएल के ऑफिशियल टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में धोनी ने 2008 की सीएसके टीम के बारे में बात की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई महान मैथ्यू हेडन, माइक हसी, श्रीलंका के स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और कई अन्य खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘2008 में खेलने वाली चेन्नई की टीम संतुलित थी और टीम के पास काफी ऑलराउंडर थे। टीम के पास मैथ्यू हेडन, माइक हसी, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एनतिनी और जैकब ओरम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का एक विशाल पूल था। उन सभी को एक ड्रेसिंग रूम में एकजुट करना, एक-दूसरे को जानना बड़ी चुनौती थी।’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*