गाजियाबाद: हैवान बने पति ने घोंटा पत्नी का गला, फिर 30 किलो नमक डाल शव को ऐसे लगाया ठिकाने

murder

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में एक सब्जी विक्रेता ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। भोजपुर निवासी सब्जी विक्रेता दिनेश प्रजापति ने 30 वर्षीय पत्नी अंजू की हत्या कर उसके शव को भूसे वाले कमरे में गन्ने के नीचे छिपा दिया। फिर आरोपी ने अगले दिन पत्नी के शव को तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने शव को जल्दी सड़ाने के लिए उसे 30 किलो नमक से ढक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, किसी को आरोपी पर शक न हो इसलिए वह पत्नी के लापता होने के रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा। वहां पर दिनेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को जब वह सुबह सब्जी लेने के लिए मंडी गया था् तो उसकी पत्नी अंजू बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद मामले की परत खुलती चली गई। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि दिनेश और अंजू के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं पुलिस ने जब दिनेश से सख्ती से मामले की पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहटा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अंजू की शादी 13 साल पहले दिनेश प्रजापति से हुई थी। दंपति के 3 बच्चे भी हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अंजू पर शक था कि उसके किसी और के साथ संबंध है। आरोपी ने बताया कि एक बार उसने अंजू को फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा था। तब दंपति के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई थी। आरोपी अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। 25 जनवरी को जब वह सब्जी मंडी जाने लगा तो उसने अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने शव को दफनाने वाली जगह पर सब्जी लगा दी थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*