आगरा। दीपोत्सव की चमक नजदीक आते ही शहर के विभिन्न बाजारों में हलचल और भी बढ़ गई हैं। उपहारों की बुकिंग चरम पर है। मिठाई और सूखे मेवे से लेकर चांदी के आइटम बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे हैं। बीते एक हफ्ते का आकलन लगाया जाए तो लगभग 40 करोड़ रुपये के उपहार बुक हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा तादाद चांदी के उपहारों की है।
चमक रही चांदी
मूल्य के लिहाज से देखा जाए तो पहले नंबर पर चांदी के उपहार हैं। चांदी के दस, बीस, पचास और सौ ग्राम के सिक्कों को बतौर गिफ्ट दिया जा रहा है। वहीं चांदी से बने हुए शोपीस भी उपहार में काम आ रहे हैं। कैबिनेट में पैक किए गए चांदी के आइटमों को लेकर भी क्रेज चल रहा है। चांदी के कीरिंग, की होल्डद, हैंगिंग आइटम भी चल रहे हैं। राधा कृष्ण, राम दरबार, गणपति की प्रतिमाओं के छोटे बड़े स्वरूप चांदी के शोरूम से लेकर छोटी दुकानों पर बहुतायत में नजर आ रहे हैं।
सात दिन में बुकिंग/बिक्री: 30 करोड़ रुपये
सूखे मेवों की बिक्री में उछाल
कॉरपोरेट गिफ्ट में एक बार फिर सूखे मेवे सबसे आगे चल रहे हैं। नमकीन पिश्ते, बादाम, काजू, किशमिश की मांग सर्वाधिक है। कुछ अखरोट भी चल रहा है। चार आइटमों को अलग अलग प्रकार से पैक किया जा रहा है। कहीं टोकरी पैकिंग चल रही है। तो कहीं चमचमाती हुई क्रॉकरी को पैकिंग में शामिल किया जा रहा है। सूखे मेवे के लिए बड़ी तादाद में एयर टाइट जार भी प्रयोग हो रहे। चार जार के सेट को आकर्षक तरीके से एक हजार रुपये तक की रेंज में पैक कराया जा रहा है।
सात दिन में बुकिंग/बिक्री: 02 करोड़ रुपये
मिठाई की बंपर मांग
देशी घी का दाम 600 रुपये किलो के करीब होने के बावजूद देशी घी की मिठाई का चलन जोरों पर है। साधारण मिठाई का दाम 500 रुपये किलो के स्तर को पार कर गया है। काजू कतली 900 रुपये किलो बिक रही है। इन दरों के बावजूद देशी घी के सप्लायरों के पास बंपर बुकिंग है। वनस्पति और रिफाइंड के बने उत्पाद बेचने वालों के पास भी इस बार अच्छी बुकिंग है। पिस्ता और बादाम की बनी मिठाइयों को भी कद्रदान मिल रहे हैं। पेठे की प्रीमियम वैराइटी भी बुक हो रही है।
सात दिन में बुकिंग/बिक्री: 05 करोड़ रुपये
चलन में मिक्स पैक
गिफ्ट विक्रेता इस श्रेणी पर सबसे ज्यादा जोर देते हैं। बीते सालों की तरह इस बार भी बड़ी कंपनियों ने मिक्स पैक निकाले हैं। जूस, नमकीन, वेफर्स, बिस्किट, चॉकलेट, मेवे आदि को तरह-तरह की पेकिंग में पेश किया गया है। ज्यादा दिन तक साथ देने वाली सूखी मिठाइयों के पैक भी तैयार हो रहे हैं। कुछ कंपनियों ने बिस्किट के साथ नमकीन के पेक तैयार किए हैं। कन्फेक्शनरी के आइटम को भी इस तरह के पैक में कराकर उपहारों की बुकिंग हो रही है। यह श्रेणी भी लोकप्रिय है।
सात दिन में बुकिंग/बिक्री: 02 करोड़ रुपये
थर्मोवेयर का रंग जमा
प्लास्टिक के आइटम, बिजली उपकरण, थर्मोवेयर, किचिनवेयर, कलम, डायरी, फूलदान, मूर्तिया सहित ढेरों आइटम भी गिफ्टिंग में शामिल किए जा रहे हैं। कुछ जगह टोकरी, थाल, आकर्षक डिब्बे, कैंडी बाउल्स में मेवे रखकर आकर्षक तरीके से पैक कराकर डिस्प्ले किए गए हैं। इनको खरीदार की क्षमता के अनुसार भी तैयार करके रखा गया है। हजार रुपये तक मांग में हैं। इमीटेशन ज्वैलरी, प्रतीकात्मक शोपीस, डिओड्रेंट एवं परफ्यूम, फूलदान आदि भी गिफ्ट का हिस्सा बन रहे हैं।
सात दिन में बुकिंग/बिक्री: 01 करोड़ रुपये
दिवाली पर मिठाई को सबसे अच्छा उपहार माना जाता है। यदि खरीदार का बजट कम पड़ता है तो मात्रा में समझौता कर लिया जाता है। गुणवत्ता नंबर एक की ही चलती है। शिशिर भगत, मिठाई विक्रेता
सूखे मेवे के दाम स्थिर होने का फायदा मिल रहा है। इस बार सभी श्रेणियों के मेवों की बिक्री चल रही है। बीते एक हफ्ते के अंदर बड़ी संख्या में मेवों की मांग की इंक्वाइरी रही। अशोक कुमार लालवानी, किराना डीलर
Leave a Reply