कपिल की इस आदत से गिन्नी बेहद परेशान, कॉमेडियन ने सुनाया किस्सा

Kapil Sharma

कपिल ने बताया है कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी होने के बाद वह घर पहुंचते ही एक दम चुप हो जाते हैं और घर वालों से बात तक नहीं करते हैं। जिसके कारण उनकी पत्नी गिन्नी बेहद परेशान है।

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर अपने शो के कारण चर्चा में बने रहते हैं। कपिल के शो में ज्यादा तर सेलिब्रिटिज और फिल्म जगत से लेकर फेमस कलाकार शिरकत करते रहते हैं। वहीं हाल ही में कपिल ने अपने शो के दौरान अपनी घरेलू परेशानी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी गिन्नी उनसे बेहद नाराज चल रही हैं।  दरअसल हाल ही में कपिल ने बताया है कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी होने के बाद वह घर पहुंचते ही एक दम चुप हो जाते हैं और घर वालों से बात तक नहीं करते हैं। जिसके कारण उनकी पत्नी गिन्नी बेहद परेशान है।

शूट के बाद नहीं होता किसी से बात करने का मन

द कपिल शर्मा शो  में कुछ महीनो पहले के एपिसोड में न्यूज़ एंकर ने शिरकत की थी। इसमें अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, और चित्रा त्रिपाठी आई थी। इसी दौरान कपिल ने सभी एंकर से कुछ न कुछ सवाल पूछे थे और काफी सारी मस्ती भी की थी। कपिल ने सभी एंकर से एक सवाल किया कि क्या वह स्टूडियो से बाहर आने के बाद किसी से बात करने का मन करता है? इसपर अंजना ओम कश्यप कहती हैं कि स्टूडियो से बाहर आने के बाद वह कुछ समय के लिए चुप रहती हैं और उस दौरान किसी से भी बात करने का बिल्कुल मन नहीं करता है।

कपिल ने बताई गिन्नी की परेशानी

जिसके बाद कपिल शर्मा भी इस बात पर रिएक्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि सच में ना? तो मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज आप यह बात मेरी पत्नी गिन्नी को भी समझाइये क्योंकि वह अक्सर यही शिकायत करती रहती हैं कि मैं बात नहीं करता हूं। क्योंकि वह इस बात को नहीं समझती हैं, कि जब मैं घर जाता हूं तो चुप रहता हूं। मेरी पत्नी गिन्नी को लगता है कि मैं उनके क्यों बात नहीं करता हूं। जबकि मैं चुप नहीं रहता हूं, लेकिन हालात ही कुछ ऐसे होते हैं कि शांत रहने का मन करता है। कपिल की इस बात को सुनने के बाद अंजना ने सहमति जताई थी और उसके बाद उन्होंने शो के दौरान गिन्नी को समझाया था।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*