ग्रेटर नोएडा। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला कहीं बड़ा होता है! यही उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। यहां पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। वो भूख और ठंड से बिलख रही थी। SHO को बच्ची की जान की फिक्र हुई। जब तत्काल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखा, तो वे उसे लेकर अपनी पत्नी के पास गए। उनकी ‘ममतामयी’ पत्नी ने बिना ये सोच-समझे कि ये उनका खून नहीं है, मानवता का परिचय दिया और मां की तरह उसे दूध पिलाया।
SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, “बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।”
मामला 20 दिसंबर का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ठंड और भूख से बच्ची की हालत बेहद खराब थी। बच्ची सिर्फ एक कपड़े में लिपटी पड़ी थी। लोगों ने बताया कि बच्ची लगातार रोए जा रही थी। पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? चूंकि बच्ची नवजात थी, इसलिए उसे ऊपर का कुछ भी खिलाया-पिलाया नहीं जा सकता था। वो सिर्फ मां के दूध पर ही जीवित बच सकती थी।
जब बच्ची की हालत के बारे में थाने के एसएचओ विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को खबर लगी, तो उन्होंने फीडिंग कराने की सोची। ज्योति के अनुसार,बच्ची को ठंड लग चुकी थी। उसे फीडिंग कराने के बाद अपने से चिपटाकर रखा, ताकि उसे नेचुरल गर्मी मिले। जब उसे आराम मिला, तब अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब बच्ची की हालत ठीक है।
बता दें कि SHO विनोद सिंह अगस्त में ही पिता बने हैं। उनका बेटा अभी साढ़े तीन महीने का है। ज्योति शादी से पहले टीचर रही हैं, इसलिए बच्चों से उन्हें बहुत लगाव है। फिलहाल, पुलिस बच्ची के परिजनों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। बच्ची को गोद लेने के लिए भी कई कपल आगे आ रहे हैं।
Leave a Reply