महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं सम्मानित

यूनिक समय, वृंदावन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप बेटियों को निडर और आत्म निर्भर बनाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपमा कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शारदीय नवरात्रि में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्या मंदिर में बालिकाओं को अपराध के प्रति जागरूक रहने के साथ आत्मनिर्भर बनने के तमाम टिप्स दिए।

कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि आप महिला अपराध पर अंकुश लगाने से बनाए गए कानून के प्रति जागरूक हो और ऐसे अपराध पर लगाम लगाने में सक्षम बने। एडीजीपी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बालिकाओं को जागरूकता के प्रति प्रेरित किया। कहा कि आज के समय में हर एक नारी को जागरूक रहना चाहिए और अत्याचार एवं अपराध के प्रति आवाज उठानी चाहिए। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या मंदिर के प्रबंधक पदमनाभ गोस्वामी एवं प्रधानाचार्य अंजू सूद ने अधिकारियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार सिंह एवं एसपी क्राइम अविनाश कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*