दो दिन पहले दिया जन्म, मॉं ने ले ली जान

राजस्थान के दौसा शहर में जयपुर रोड स्थित कालोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने बड़े ही निर्मम तरीके से अपनी दो दिन की बच्ची की गड्ढे में डुबोकर हत्या कर दी है। रानी उर्फ यास्मीन ने दो पहले ही इस बच्ची को जन्म दिया था।

परिजनों को गुमराह करने के लिए उसने पहले कहा कि बच्ची को शायद कोई जानवर उठाकर ले गया था। हालांकि बाद में मामला खुल गया और उसकी सच्चाई सामने आ गई। ससुर अब्दुल मन्नान की शिकायत पर यास्मीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के पहले से दो बेटे हैं, वह और बच्चे नहीं चाहती थी। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

पुलिस के अनुसार आलामीन खान की पत्नी यासमीन ने छह मई को जिला अस्पताल में सुबह साढ़े छह बजे एक बेटी को जन्म दिया। जिला अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी होने के बाद परिजन उसे घर ले आए। पेशे से ड्राइवर आलामीन जब रात को एक बजे घर आया और उसने बेटी को बेड पर नहीं देखा तो उसके बारे में सवाल किया।

यास्मीन ने उसे बच्ची को जानवर के उठाकर ले जाने जैसे कई तरह के जवाब देकर गुमराह किया। आलामीन ने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। बच्ची को जानकर के उठा ले जाने की आशंका के चलते उसे आसपास ढूंढा गया मगर वह कहीं नहीं मिली। बाद में मकान के बेसमेंट में करीब एक फुट पानी में पत्थर के नीचे उसका शव मिला।

रात करीब तीन बजे बालिका को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करके बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया। यास्मीन के पहले से चार और दो साल के बेटे हैं। ससुर अब्दुल मन्नान ने कहा कि उनकी बहू और बच्चे नहीं चाहती थी। इसी कारण उसने बच्ची की डुबोकर उसकी हत्या कर दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*