यूनिक समय, मथुरा। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के बैनर तले दिल्ली में आयोजित उच्च शिक्षा समिट में वर्ष 2022 के मूल्यांकन में श्रेष्ठता के आधार पर जीएलए विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक संस्थान को नार्थ इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया। यह अवार्ड संस्थान के प्राचार्य डा. विकास कुमार शर्मा ने प्राप्त किया।
सीईजीआर संस्था ने अवार्ड देकर करा सम्मानित
पॉलीटेक्निक संस्थानों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर अवार्ड देने वाली संस्था सीईजीआर एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है, जो प्रतिवर्ष देशभर में स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन कर रैकिंग प्रदान करती है। इसी संस्था द्वारा विगत वर्षों में भी जीएलए पॉलीटेक्निक को नार्थ इंडिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के खिताब से नवाजा जा चुका है। सीईजीआर द्वारा प्रदान किया गया अवार्ड संस्थान के प्रबंधन के विजन तथा संस्थान में पूर्णरूप से सेवा देने वाले स्टाफ सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं के परिश्रम के कारण ही संभव हो सका है।
संस्थान को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजे जाने पर प्राचार्य डा. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि विगत वर्षों में छात्र-छात्राओं के चयन हेतु वोल्टास, यूफ्लेक्स, डीपाइपिंग, बीकेटी टायर्स, मनीटाऊ, गिनो, एफकॉन, एलएनटी, सापूजी पालम आदि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर रोजगार प्रदान किया। इसके अलावा कई छात्रों ने उद्यमिता की तरफ कदम बढ़ाये।
जीएलए डिप्लोमा का पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार किया गया। पाठ्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, मैकाट्रॉनिक्स, आॅटोमेषन, मोबाइल एप्लीकेशन, बैटरी निर्माण आदि के बारे में प्रयोगात्मक तौर पर शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके लिए संस्थान में उच्चस्तरीय प्रयोगशालाओं सीएनसी मशीन एंड आॅटोमेशन एडवांस मशीन शॉप, आॅटोमोबाइल लैब, सोम लैब, बेल्डिंग लैब, मटेरियल टेस्टिंग लैब, सवेईंग लैब, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैब, पाइथन प्रोग्रामिंग लैब्स स्थापित हैं।
Leave a Reply