
यूनिक समय, नई दिल्ली। गोवा के अरपोरा स्थित ‘Birch by Romeo Lane’ नाइट क्लब अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपी, क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा (लूथरा ब्रदर्स) गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी दांव-पेंच अपना रहे हैं। हादसे के बाद विदेश भाग चुके लूथरा ब्रदर्स ने अपने वकील के माध्यम से दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail) दाखिल की है।
लॉजिस्टिक कारणों से रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत
लूथरा ब्रदर्स ने अपने आवास के क्षेत्राधिकार (मुखर्जी नगर) के चलते रोहिणी कोर्ट में यह याचिका दायर की है। उनकी इस अर्जी से साफ होता है कि वे फिलहाल विदेश में रहते हुए भी गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, गोवा पुलिस की जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया लगातार जारी है।
गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की है कि इंटरपोल ने क्लब मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सके। गौरव लूथरा को कथित तौर पर थाईलैंड के फुकेट एयरपोर्ट पर देखा गया है।
पार्टनर अजय गुप्ता की चुप्पी और ‘स्पाइन’ ड्रामा
गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स के करीबी और बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया है। अजय गुप्ता ने पूछताछ में सहयोग करने से साफ इनकार कर दिया है। अजय गुप्ता ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर है और उसे क्लब के परिचालन या सुरक्षा मानकों के बारे में कुछ भी पता नहीं है। अजय गुप्ता 25 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन और NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर चुप्पी साधे रहा।
सूत्रों के मुताबिक, अजय गुप्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) की बीमारी बताकर भर्ती हो गया था। गोवा पुलिस की टीम जब दिल्ली पहुंची तो उन्हें अजय गुप्ता को अस्पताल से कस्टडी में लेना पड़ा।
गोवा पुलिस अब अजय गुप्ता को साकेत कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेगी, ताकि उसे आगे की जांच के लिए गोवा ले जाया जा सके। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सिर्फ गोवा पुलिस को सहयोग कर रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: MP News: सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से टकराने पर मुरैना BDS टीम के 4 जवान शहीद; एक गंभीर घायल
Leave a Reply