
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय,मथुरा। कोरोना कर्फ्यू का साया इतना असरदार दिखाई दिया कि ब्रज अंचल के प्रमुख मंदिरों समेत छोटे-बड़े मंदिर आज रात्रि 8 बजे से बंद हो गए। यह मंदिर रविवार को पूरे दिन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे तो शहर के राजधिराज ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज मंदिर को 18 से 25 अप्रेल तक आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।
ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर के प्रशासन ने भी मंदिर को हर रविवार को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस दिन के लिए ऑन लाइन रजिस्टे्रशन भी बंद कर दिया गया है। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण केसों को नियंत्रण में लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल 17 अप्रेल को शाम 8 बजे से 19 अप्रेल की सुबह 7 बजे कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया।
कोरोना कफ्र्यू का आदेश ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से सरकार का साथ देने की सहमति दे दी गई। आज सायं से लागू कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए मंदिरों के पट जल्दी बंद कर दिए गए हैं। रविवार को श्रद्धालु अपने घर बैठकर ही भगवान का ध्यान करेंगे।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को सोमवार को खुलेगा, लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने जनपद में आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की वजह से ठाकुर मंदिर द्वारिकाधीश के दर्शन 18 से 25 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगे। ठाकुर जी की सेवा अंदर ही अंदर चालू रहेगी।
Leave a Reply