नई दिल्ली। साल 31 दिसंबर आखिरी दिन नहीं बल्कि शुक्रवार होने की वजह से सप्ताह के हिसाब से आखिरी कारोबारी दिन भी है। आज सोना और चांदी की कीमत फ्लैट नोट पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज सोना और चांदी की कीमत के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
वायदा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोने के दाम सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 29 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47914 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47946 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था। जबकि 47974 रुपए प्रति दस ग्रासम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। उक दिन पहले सोना 47885 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुआ था।
अगर बात चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चांदी की कीमत 110 रुपए की तेजी के साथ 62270 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी की कीमतम 62400 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुआ था। जो दिन का हाई लेवल भी है। एक दिन पहले चांदी की कीमत 62160 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि 2021 में चांदी करीब 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।
अगर बात विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी दोनों फ्लैट नोट पर कारोबार कर रहे हैं। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत 4.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1818.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 3.37 डॉलर की तेजी के साथ 1818.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। अगर बात चांदी की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 23.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट में 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 23.11 डॉलर प्रति ओंस पर काराोबार कर रहा है।
Leave a Reply