गुड न्यूज: देसी स्मार्टफोन होंगे सस्ते, केंद्र सरकार देगी इतनी छूट

नई दिल्ली। देश में बनने वाले स्मार्टफोन आने वाले दिनों में सस्ते हो सकते हैं। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले छोटे पुर्जों पर से आयात शुल्क हटा लिया है। इससे स्मार्टफोन की कीमतें पांच से दस फीसदी तक कमी हो सकती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन के लिए छोटे पुर्जों को मंगाने पर अब मोबाइल फोन कंपनियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। पुर्जों पर लगने वाला यह शुल्क अभी दस फीसदी है, जिसे अब खत्म किया जा रहा है। इससे न सिर्फ स्मार्टफोन के दाम घटेंगे, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। विभाग के अनुसार देश में अभी मोबाइल बनाने वाली 120 कंपनियां हैं। इनमें करीब 22 करोड़ फोन सेट बन रहे हैं। जबकि वर्ष 2020 तक देश में 50 करोड़ मोबाइल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी यह कंपनियां पुर्जे विदेश से लाकर फोन तैयार करवा रहीं हैं। मोबाइल फोन में कुछ ही मुख्य पुर्जे होते हैं जिन्हें जोड़कर यह तैयार होते हैं।जैसे पीसीबी प्लेट, कैमरा माड्यूल आदि। लेकिन ये पुर्जे कई अन्य छोटे-छोटे पुर्जों से मिलकर बने होते हैं। अभी इन पुर्जों से बनी पूरी प्लेट या समूह को आयात किया जाता है, जिस पर 10 फीसदी आयात शुल्क है। जबकि तैयार मोबाइल फोन लाने पर यह शुल्क 20 फीसदी है।नई व्यवस्था के तहत यदि छोटे-छोटे पुर्जों को अलग-अलग आयात किया जाए तो कोई शुल्क नहीं लगेगा। निर्माताओं को इन्हें यहां लाकर पहले मुख्य पुर्जें के रूप में तैयार करना होगा। इसके बाद मोबाइल फोन तैयार होगा। सरकार ने कहा कि मोबाइल फोन निर्माता सरकार द्वारा प्रदत्त इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*