खुशखबरी: अब मांट में बनेगा मुंसिफ कोर्ट

खुशखबरी: अब मांट में बनेगा मुंसिफ कोर्ट
— भवन बनने तक किराये के मकान में चलेगा मुंसिफ कोर्ट
— भूमि का किया एडीएम व एडीजे ने संयुक्त निरीक्षण
मथुरा। अब मांट तहसील के लोगों को घर के नजदीक दीवानी और फौजदारी वादों के लिए मथुरा में भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए हाईकोर्ट ने मांट में मुंसिफ कोर्ट बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका स्थाई भवन बनाने के लिए शनिवार को मांट वृंदावन मार्ग पर भूमि का चयन कर लिया गया है। आगे इसके निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी करने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही है।
मांट के लोगों की मांग थी कि मांट में तहसील बन गई उनको दीवानी और फौजदारी वादों के लिए मथुरा के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसलिए मांट में मुंसिफ कोर्ट बनाया जाये। राज्य सरकार और हाईकोर्ट ने मांट में मुसिफ कोर्ट बनाने को हरी झंडी दे दी है। मांट—वृंदावन मार्ग पर कस्तूरबा विद्यालय के पास जल्द ही मुंसिफ कोर्ट बनेगा। जिसको लेकर शनिवार को
एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी व एडीजे राजीव भारती द्वारा मांट में वृन्दावन रोड पर बनने वाले मुंसिफ कोर्ट की जमीन का निरीक्षण किया। एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान को लेखपाल कानूनगो द्वारा जमीन की जल्द से जल्द पैमाइश कराने और किसानों से बात करने के बारे में निर्देश दिए।
एडीजे राजीव भारती ने बताया कि मांट में वृन्दावन मार्ग पर 10 एकड़ में मुंसिफ कोर्ट बनाया जाएगा। जब तक जमीन पर इमारत बनने का कार्य चलेगा उससे पहले मांट में किराए की इमारत लेकर मुंसिफ कोर्ट चलाया जाएगा। जिसको लेकर किराये पर इमारत खोजने का कार्य भी प्रारंभ कर कर दिया गया है। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*