
यूनिक समय, नई दिल्ली। Google ने अपनी ईमेल सर्विस के 3 अरब से ज्यादा यूजर्स के लिए एक अहम वॉर्निंग जारी की है। यह चेतावनी एक खतरनाक फिशिंग स्कैम को लेकर है, जिसमें स्कैमर्स यूजर्स से लॉगइन डिटेल्स चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
इस फिशिंग अटैक का खुलासा एक सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा किया गया, जिसने X (पहले ट्विटर) पर बताया कि उसे “NoReply@Google.com” से एक संदिग्ध ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया था कि यूजर के Google अकाउंट डेटा को लेकर समन (summons) जारी किया गया है।
इस फेक ईमेल में एक लिंक दिया गया था, जो देखने में Google के असली सपोर्ट पेज जैसा लग रहा था, लेकिन असल में वह एक फिशिंग साइट थी। यह मेल Google के कई ऑथेंटिकेशन चेक्स को पार कर गया था, जिससे यूजर्स को यह असली लगने लगा। यूजर्स जब उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंचते हैं जो हूबहू Google लॉगइन पेज जैसी दिखती है। वहां पर लॉगइन करते ही उनके ईमेल और पासवर्ड स्कैमर्स के हाथ लग जाते हैं।
Google की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिशिंग हमला बहुत ही चालाकी से तैयार किया गया है, ताकि यूजर्स को धोखा दिया जा सके। इससे दुनियाभर के Gmail यूजर्स की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
Google ने इस खतरे को स्वीकार किया है और कहा है कि वह जल्द ही इससे निपटने के लिए नए सुरक्षा उपाय लागू करेगा। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और हमेशा ईमेल की वैधता की जांच करें।
ऐसे बचें फिशिंग स्कैम से:-
- किसी भी संदिग्ध ईमेल पर क्लिक करने से बचें।
- ईमेल में दिए गए लिंक को सीधे ब्राउजर में टाइप करें।
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें।
- पासवर्ड मैनेजर का प्रयोग करें।
- Google की सिक्योरिटी चेकअप सर्विस का उपयोग करें।
Leave a Reply