Pixel 6a यूजर्स को Google दे रहा ₹8500 का मुआवजा, जाने क्या है वजह?

Pixel 6a

यूनिक समय, नई दिल्ली। Google ने अपने Pixel 6a स्मार्टफोन के उपयोगकर्ताओं के लिए एक खास बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के तहत, यूज़र्स को ₹8500 तक का मुआवज़ा दिया जा रहा है या फिर वे चाहें तो फोन की बैटरी फ्री में बदलवा सकते हैं। यह कदम Pixel 6a में आ रही ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन की समस्याओं के चलते उठाया गया है।

क्यों दे रहा है Google पैसे?

Pixel 6a यूज़र्स से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते, Google ने बैटरी परफॉर्मेंस सुधारने और ओवरहीटिंग की समस्या कम करने के लिए Android 16 अपडेट 8 जुलाई से रोलआउट करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कंपनी दो विकल्प दे रही है:

  • फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट
  • ₹8500 कैश (लगभग $100) या ₹12,800 Google Store क्रेडिट (लगभग $150)

कौन ले सकता है फायदा?

  • यूज़र चाहें तो Google के ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर जाकर अपनी बैटरी फ्री में बदलवा सकते हैं।
  • जिन यूज़र्स को बैटरी नहीं बदलवानी, वे सीधे मुआवज़े या Google स्टोर क्रेडिट का विकल्प चुन सकते हैं।

ऐसे चेक करें कि आप एलिजिबल हैं या नहीं

  • Google के आधिकारिक सपोर्ट पेज पर जाएं (डायरेक्ट लिंक कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है)।
  • वहां ‘Confirm’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर अपना फोन का IMEI नंबर और उससे लिंक ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एलिजिबिलिटी की जानकारी मिल जाएगी।

ध्यान देने वाली बातें

यह सुविधा भारत सहित अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, जापान और सिंगापुर में 21 जुलाई 2025 से उपलब्ध होगी।
पेमेंट थर्ड पार्टी Payoneer के ज़रिए की जाएगी, जिसके लिए यूज़र्स को PAN कार्ड या अन्य पहचान पत्र देने पड़ सकते हैं।
लिक्विड डैमेज या फिज़िकल डैमेज वाले फोन्स इस सुविधा के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।
अगर फोन वारंटी से बाहर है और स्क्रीन टूटी हुई है, तो सर्विस सेंटर कुछ फीस ले सकता है।

अगर आप Pixel 6a यूज़र हैं, तो इस प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए जल्दी से जल्दी अपनी डिवाइस की जानकारी Google को सबमिट करें।

ये भी पढ़ें:- Infinix Hot 60 5G+ भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास AI फीचर्स 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*