
यूनिक समय, नई दिल्ली। Google ने भारत में अपने सर्च इंजन को और भी स्मार्ट बना दिया है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से नया AI Mode फीचर भारत में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को उनकी सर्च क्वेरी पर अधिक सटीक और विस्तृत जानकारी मिलेगी। अब Google Search सिर्फ कीवर्ड आधारित जवाब नहीं देगा, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से समझदारी से जवाब तैयार करेगा।
यह AI आधारित सर्च फीचर पिछले कुछ महीनों से टेस्टिंग में था और अब इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी लॉगिन या एक्स्ट्रा सेटअप की जरूरत नहीं है। यूजर्स को सर्च टैब में AI Mode का विकल्प दिखने लगेगा। मोबाइल यूजर्स को यह फीचर Google ऐप में अलग टैब के रूप में नजर आएगा।
AI Mode अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा और यह टेक्स्ट, वॉइस या फोटो के जरिए पूछे गए सवालों के जवाब देने में सक्षम है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी यूजर को किसी अनजान चीज़ के बारे में जानना है, तो वो सिर्फ उसकी तस्वीर अपलोड करके या बोलकर जानकारी ले सकता है। यह टूल मल्टीमॉडल इनपुट सपोर्ट करता है, जिससे यूजर का सर्च अनुभव पहले से कहीं ज्यादा इंटेलिजेंट और इंटरएक्टिव हो जाएगा।
Google का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स को क्विक, डीप और कस्टमाइज्ड जानकारी मिलेगी। टेक्स्ट इनपुट के अलावा वॉइस कमांड और इमेज बेस्ड सर्च को भी यह एआई मोड सपोर्ट करता है, जिससे यह यूजर्स के लिए एक ऑल-इन-वन सर्च समाधान बनता है।
जल्द ही यह फीचर भारत के सभी यूजर्स को उपलब्ध होगा और इसे Google Search में एक खास विकल्प के रूप में एक्सेस किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:- आखिर कौन हैं Archita Phukan? Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
Leave a Reply