Govardhan: ‘टटलूबाजी’ के खिलाफ दौलतपुर ने पेश की मिसाल; अपराध से दूरी बनाने का सार्वजनिक संकल्प लिया

'टटलूबाजी' के खिलाफ दौलतपुर ने पेश की मिसाल

यूनिक समय, गोवर्धन। गोवर्धन तहसील के ग्राम दौलतपुर में पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में ‘टटलूबाजी’ के नाम से कुख्यात साइबर ठगी के विरुद्ध सख्त संदेश दिया गया। बैठक में समुदाय के लोगों ने धार्मिक ग्रंथों की शपथ लेकर अपराध से दूरी बनाने का सार्वजनिक संकल्प लिया।

सीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी भगवत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाक कुरान और हिंदू समुदाय के लोगों ने रामायण को साक्षी मानकर साइबर अपराध छोड़ने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि अब गांव में किसी भी रूप में ऑनलाइन ठगी को पनपने नहीं दिया जाएगा।

सीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि साइबर ठगी केवल आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि पूरे गांव और समाज की छवि को कलंकित करती है। इसमें संलिप्त व्यक्ति कानून की नजर में गंभीर अपराधी होता है। उन्होंने दो टूक कहा कि दौलतपुर में अब टटलूबाजी के लिए कोई जगह नहीं है। यदि कोई युवक इस अपराध में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी भगवत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के पास साइबर अपराध से जुड़े पर्याप्त तकनीकी और ठोस साक्ष्य मौजूद हैं। अब न तो पुलिस और न ही गांव समाज ऐसे लोगों को बचाने वाला है। दोबारा अपराध करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

बैठक में ग्राम प्रधान लीली ने ग्रामीणों के दोनों हाथ उठवाकर सामूहिक शपथ दिलाई कि गांव का कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अपराध नहीं छोड़ता है तो उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा। साथ ही गांव स्तर पर एक निगरानी समिति के गठन की घोषणा की गई।

इस समिति में प्रधान लीली, पूर्व प्रधान जाकिर, सुभान प्रधान, रफीक मास्टर, वारिश मास्टर, पातीराम प्रधान और पप्पू को शामिल किया गया है। बैठक में देवसेरस पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी पलसों कृपाल सिंह तथा निरीक्षक एलआईयू धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग; मचा हड़कंप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*