
यूनिक समय, गोवर्धन। कस्बे के चकलेश्वर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप दण्डवती परिक्रमा मार्ग पर पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन और टूटी सड़क स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर के पास सीवर लाइन धंस चुकी है, जिसने बीते एक वर्ष में विकराल रूप ले लिया है। नगर पंचायत द्वारा कई बार बजट खर्च किए जाने का दावा किया गया, लेकिन मरम्मत कार्य केवल कागजों तक ही सीमित रह गया। धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। पूछताछ करने पर नगर पंचायत द्वारा बजट के अभाव का हवाला देकर कार्य को टाल दिया जाता है। यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए बाजार, अस्पताल एवं आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है।
वहीं दूसरी ओर मानसी गंगा और मुकुट मुखारबिंद मंदिर के समीप दुकानों का अतिक्रमण, ई-रिक्शा जाम और संकरी सड़क के चलते वैकल्पिक मार्ग भी अवरुद्ध रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मौके का निरीक्षण कर समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: India News: भारत पहुंचे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगकर किया स्वागत
Leave a Reply