
यूनिक समय, मथुरा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल, गोवर्धन प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। कस्बा बस स्टैंड पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और एकता तिराहे तक रैली निकाली। वहां पहुंचकर पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।
इसके पश्चात सभी बजरंग दल कार्यकर्ता मानसी गंगा पहुंचे, जहां दीप प्रज्वलन कर हमले में शहीद हुए सैनिकों व मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री (मथुरा ग्रामीण) योगेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष ए.के. सैनी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ज्ञानेश गौड़ महाराज, प्रखंड मंत्री जगदीश गोकुलिया, जिला मिलन प्रमुख गिरीश राजपूत, बजरंग संयोजक अभिषेक सिंह, सह संयोजक अमन कौशिक, शिवा ठाकुर, भोजराज, देव सूर्यवंशी, सौरभ लम्बरदार तथा दीपक तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply