राज्यपाल CV आनंद बोस मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस

यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद वहां के पीड़ितों से मिलने के लिए दो दिवसीय दौरे की योजना बनाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्तियों के बावजूद यह निर्णय लिया। राज्यपाल ने सियालदह रेलवे स्टेशन से मालदा की ओर प्रस्थान किया, जहां वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

गुरुवार (17 अप्रैल) को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुर्शिदाबाद की महिलाएं मुझसे मिलीं और उन्होंने अपनी पीड़ा साझा की, जो अत्यंत दुखद है। मैं खुद मौके का जायजा लेने के लिए वहां जाऊंगा और उसके बाद उचित कदम उठाऊंगा। मेरी दृष्टिकोण पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। अब केंद्रीय बलों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है।”

इसके साथ ही, भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल से मुलाकात कर कुछ प्रमुख मांगें रखीं। इन मांगों में क्षतिग्रस्त घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण का आग्रह किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही स्वीकार कर लिया है। भाजपा नेताओं ने ये मांगें राज्य के डीजीपी से भी रखी हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। शुक्रवार को उनकी टीम मालदा स्टेशन पहुंची और वहां से मुर्शिदाबाद का दौरा करेगी। मानवाधिकार आयोग की टीम पीड़ितों से मुलाकात करेगी और उनके बयान के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।

मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं और 200 से अधिक गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। राज्य पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*