द मिलेनियम पब्लिक स्कूल में मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे, दादी-अम्मा मान जाओ…

यूनिक समय, मथुरा। द मिलेनियम स्कूल में ग्रांड पैरेन्ट्स डे पर पचपन के बचपन के नाम से सम्पूर्ण कार्यक्रम को एक फिल्मी रूप दिया। विभिन्न रोचक कार्यक्रमों द्वारा नन्हे-मुन्नों एवं उनके दादा-दादी, नाना-नानी ने अपनी उत्साहवर्धक प्रस्तुति से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।

दादा-दादी ने अपने समय के प्रमुख फिल्म कलाकारों को याद करते हुये कार्यक्रम की प्रमुख थीम को सार्थक बनाया। दादा-दादी की नाराजगी को दूर करते हुए दादी-अम्मा मान जाओ.. नामक गाना बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया तो वहीं दादी ने चंदा है तू कहकर अपने पोते पर सारा वात्सल्य उडेल दिया। अन्त में दादा-दादी एवं नाना-नानी को विभिन्न फिल्मी उपाधियों एवं पारितोषिक से सम्मानित करते हुये कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबन्ध समिति के सदस्य, प्रधानाचार्या राखी जैन आदि उपस्थित थे। संचालन गुंजन, अनु, गौतम राजवंशी एवं यश ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*