महाराणा प्रताप जयंती पर वृंदावन और धनगांव में निकली भव्य शोभायात्राएं

महाराणा प्रताप जयंती

यूनिक समय, मथुरा। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर वृंदावन और धनगांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं। वृंदावन में क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा की शुरुआत ठाकुर अन्तर्यामी मंदिर से हुई। इससे पहले राजपूत समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।

शोभायात्रा मदनमोहन चौराहा, स्नेह बिहारी, अठखंबा, वंखंडी महादेव, लोई बाजार और रेतिया बाजार होते हुए गोविंद घेरा पर सम्पन्न हुई। रास्ते भर जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के अद्भुत साहस, स्वाभिमान और देशभक्ति से परिपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह राणा, धर्मेंद्र पाल सिंह, विजय पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमरीश पुंडीर, नवीन सिंह, उदय सिंह, विजय ठाकुर, प्रमोद सिसोदिया, कुंवर हरेन्द्र सिंह, विजय राघव, पवन ठाकुर, दीपक राजपूत, कुंवर कृष्णा सिंह, घनश्याम ठाकुर और अन्नू ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं, मथुरा के धनगांव में भी महाराणा प्रताप की जयंती पर एक शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने महाराणा प्रताप के जीवन और वीरता पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार से उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।

धनगांव की शोभायात्रा में कुंवर नरेंद्र सिंह, राजकुमार तोमर, संजय ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, सुजान सिंह (प्रधान), ठाकुर यशवीर सिंह, के के पचौरी, प्रेम सिंह पहलवान, सतपाल, आदित्य ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, करण ठाकुर, दिनेश सिंह, तेजवीर सिंह और रोहित सिंह जैसे अनेक समाजसेवी शामिल रहे।

दोनों ही स्थानों पर आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साहपूर्वक संपन्न हुए, जिससे महाराणा प्रताप के अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*