अहमदाबाद। गुजरात के खेड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पुलिस स्टेशन में भयानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से करीब 25 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि आग पर दमकल विभाग ने टीम पर पहुंचकर काबू पा लिया है।
दरअसल, यह घटना शनिवार देर रात खेड़ा शहर के पुलिस स्टेशन में घटी। जहां अचानक आग गल गई और 25 गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं। इनमें ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और कारें शामिल हैं। आग लगने की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है। इसकी जांच की जा रही है।
हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ये आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में काफी समय लगा। मौके पर पुलिस और फायर विभाग के कई अधिकारी पहुंचे।
बता दें कि गुजरात में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है। शनिवार को ही राजधानी गांधी नगर के कलोल औद्योगिक क्षेत्र में एक टैंक में रासायनिक गैस के चलते पांच श्रमिकों की मौत हो जान चली गई। दवा बनाने की एक कंपनी के वाटर टैंक में उतरे मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
आग की ऐसी एक घटना शनिवार को महाराष्ट्र में अहमदनगर के जिला अस्पताल में घटी। जहां शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कोरोना के 11 मरीजों की मौत हो गई। ये भी लोग अस्पताल के कोरोना के ICU वार्ड में भर्ती थे। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
Leave a Reply