
यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा से संबंध रखने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुजरात, दिल्ली और नोएडा से की गई हैं। ATS डीआईजी सुनील जोश ने बताया कि इन चारों संदिग्धों की पहचान जीशान, फरदीन, सैफुल्ला और फारिक के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
बताया गया है कि ये युवक सोशल मीडिया के माध्यम से अलकायदा की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे और नए युवाओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इन पर बड़े पैमाने पर आतंकी साजिश रचने का संदेह भी जताया गया है।
गुजरात ATS को इस नेटवर्क के बारे में एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई और एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत इन सभी को पकड़ा गया। एजेंसी का मानना है कि इनकी समय रहते हुई गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी योजना को टाला जा सका है।
यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक अहम सफलता मानी जा रही है। जांच एजेंसियां अब इनसे पूछताछ कर रही हैं ताकि इनके नेटवर्क और संभावित आतंकी योजनाओं के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद में युवक चला रहा था फर्जी दूतावास, STF ने किया भंडाफोड़
Leave a Reply