
यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में गरबा के दौरान हुई हिंसा के मामले में भूपेंद्र पटेल सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। बीते 25 सितंबर को गरबा पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार सुबह से ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई का विवरण
पहले चरण में प्रशासन 186 अवैध कब्जों को हटाने का काम कर रहा है। इस कार्रवाई के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 20 जेसीबी अवैध कब्जा हटाने में लगी हैं, जबकि 50 ट्रकों के जरिए आरएंडबी विभाग की जमीन को खाली कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से दुकानें खड़ी की गई थीं, जिन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
हिंसा की घटना और गिरफ्तारी
गांधीनगर पुलिस के एसपी रवि तेजा वसमशेट्टी ने बताया कि 25 सितंबर को एक सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर बहियाल गांव में हिंसा भड़की थी। भीड़ ने गरबा पर पत्थरबाजी की थी और हिंदुओं की दुकानों में तोड़फोड़ की थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक करीब 60-70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जिन लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है, उनमें 50 से अधिक दुकानों के मालिक आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। अवैध कब्जा हटाने से पहले उन्हें नोटिस भी दिया गया था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मंडियों में टीन शेड न होने से फसलें हो रहीं खराब, बीसीपी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply