गुजरात: केमिकल प्लांट में विस्फोट 2 मजदूरों की मौत, 15 अन्य झुलसे

गोधरा। गुजरात के पंचमहल जिले में गुरुवार को एक केमिकल प्लांट की एक यूनिट में विस्फोट हो गया। इसके बाद वहां आग लग गई। घटना में प्लांट में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए। पंचमहल की एसपी लीना पाटिल ने बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास स्थित ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ के केमिकल प्रोडक्शन यूनिट में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा- ‘ विस्फोट के बाद आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए।

उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं। संयंत्र में अन्य लोगों की तलाश जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। कम्पनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, जीएफएल के पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान का 30 साल का अनुभव है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*