Gujarat News: 45 साल पुराना वडोदरा-आणंद पुल टूटा, नदी में गिरे वाहन

वडोदरा-आणंद पुल टूटा

यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पादरा-गंभीरा पुल मंगलवार सुबह अचानक टूट गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। पुल के टूटते ही उस पर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप सीधे माही नदी में गिर गए, जबकि एक टैंकर पुल पर ही लटक गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मुजपुर गांव समेत आसपास के इलाकों के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। 108 एंबुलेंस सेवा को तुरंत मौके पर बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुट गईं।

इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वडोदरा-आणंद पुल कई सालों से जर्जर स्थिति में था और इसके रखरखाव को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

फिलहाल माही नदी में फंसे वाहनों को निकालने और लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोर और बचाव दल काम कर रहे हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पुल दुर्घटना की पूरी रिपोर्ट जल्द मांगी गई है।

ये भी पढ़ें:- बिहार में महागठबंधन ने किया राज्यव्यापी चक्का जाम, ट्रेन रोकी-सड़कें बंद 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*