Gujrat News: हर्ष सांघवी बने नए डिप्टी सीएम; 25 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, 2027 चुनाव पर BJP की नजर

हर्ष सांघवी बने नए डिप्टी सीएम; 25 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के अन्य सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद, आज राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई, जिससे मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या 26 हो गई है। इस बड़े फेरबदल में तीन बार के विधायक और मजुरा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले हर्ष सांघवी को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है। हर्ष सांघवी तीन बार के विधायक हैं और फिलहाल मजुरा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले प्रमुख 25 विधायकों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अर्जुन मोढवाडिया, विसनगर विधायक रुशीकेश पटेल, प्रफुल पनशेरिया, और कुंवरजी बावलिया शामिल हैं, जिन्हें फिर से जगह मिली है। इनके अलावा, कनुभाई देसाई, पुरषोत्तम सोलंकी, नरेश पटेल, दर्शना वाघेला, प्रद्युमन वाजा, कांतिलाल अमरुतिया, और मनीषा वाकिल को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली है। गुरुवार को इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में से कई को फिर से जगह दी गई है, जिनमें जीतू वाघाणी, कौशिक वेकारिया, रिवाबा जडेजा, रमेश कटारा, और ईश्वरसिंह पटेल जैसे नाम शामिल हैं।

यह फेरबदल भाजपा के मिशन 2027 विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी आगामी निकाय चुनाव में नए सामाजिक समीकरणों को परखने की तैयारी कर रही है। भाजपा का मानना है कि युवा विधायकों को शामिल करने से युवा नेताओं का हौसला बढ़ा है और सरकार में ओबीसी-पाटीदार प्रतिनिधित्व का संतुलन मजबूत हुआ है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चेहरे बदलकर भाजपा राज्य में लंबे समय से चल रही सरकार के प्रति होने वाली एंटी इनकंबेंसी को खत्म करने का प्रयास कर रही है, साथ ही पाटीदार, ओबीसी और शहरी वर्ग का संतुलन सुनिश्चित करना चाहती है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Tech News: AI बना ग्लोबल टैलेंट स्काउट, स्पीड और फिटनेस डेटा से तय हो रहा बच्चों का खेल भविष्य

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*