नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं, जिनकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी लगता है. नगर निगम को इसकी शिकायत पूर्व में भी मिल चुकी थी. गुरुग्राम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कार का चालान काटा गया है. डीएलएफ फेज 1 स्थित उनके घर के बाहर पीने के पानी से कार धोई जा रही थी. इसको लेकर नगर निगम ने चालान काटा है.
दरअसल, बीते बुधवार को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोहली की कार का 500 रुपये का चालान काट दिया.
जानकारी के अनुसार, विराट कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं, जिनकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी खर्च होता है. इसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी थी. साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.
डीएलएफ फेज 1, 2 और 3 की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां पर जल संकट की स्थिति बनी हुई है. लोगों को पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौरान निगम के अधिकारी जब जांच के लिए निकले तो उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली के घर के बाहर उनका निजी सहायक दीपक गाड़ी धोते हुए मिला. इस दौरान निगम के अधिकारियों नें उसकी फोटो भी खींच ली और उसका 500 रुपए का चालान भी काट दिया.
निगम अधिकारी की मानें तो कोहली की कार समेत कई और गाड़ियों के भी चालान काटे गए, जिससे कोई पानी की बर्बादी न करे.
Leave a Reply