
मथुरा। गुरुवार की सायं मौसम बिगड़ने से किसान के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई। तेज आंधी के सामने जिले के कई इलाकों में ओले पड़े। आसमान से ओले गिरने की खबर से घरों के अंदर लोग ठिठक गए। घरों के बाहर सड़क पर ओलों की बिछी चादर देखी तो मुंह से उफ… इतनी बर्फ। आसमान से हुई ओलों की बारिश से मौसम बदल गया। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही चार से छह फरवरी तक बारिश होने का संकेत दे दिया था।

Leave a Reply