
संवाददाता
मथुरा। राजधिराज ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के पट बुधवार को खुल गए। मुखिया ने भगवान, लक्ष्मी जी आदि के विग्रहों का परंपरागत विधान से अभिषेक और श्रृंगार किया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। प्रात: काल 8:15 से 8:45 तक ठाकुर जी के श्रृंगार और ग्वाल के दर्शन हुए ।
10:15 से 11 बजे तक राजभोग के दर्शन हुए। सायंकाल 4:45 से 5:10 तक भोग संध्या आरती के और उसके बाद 6: से 6:30 बजे तक शयन के दर्शन हुए। मंदिर प्रशासन द्वारा केवल पांच व्यक्तियों को ही एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है। किसी को भी बगैर मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक दर्शनार्थी के थर्मल स्क्रीनिंग से जांच और उसके बाद सेनेटाइज किया। दर्शनार्थियों को केवल एक गेट से प्रवेश दिया और दूसरे गेट से उन्हें निकाला गया। मंदिर के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद पाठक, राजीव चतुर्वेदी समाधानी, सत्यनारायण रोकडिया, बनवारी लाल, ब्रजेश, जीतू एवं अजय भट्ट आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।
Leave a Reply