मथुरा। कई दिनो से गर्मी की मार झेल रहे शहर के लोगों को गुरुवार की सुबह और दोपहर में आई वर्षा से गर्मी में राहत मिलने की आशा जगी, लेकिन कुछ देर बाद ही मौसम में उमस व सूर्य की तपिश इतनी बढ गई कि लोंगों को यह वर्षा आफत भरी नजर आने लगी।
वैसे तो बुधवार की रात्रि को ही जनपद के कई क्षेत्रों में आंधी के साथ बूंदाबादी हुई। जिससे रात्रि में मौसम कुछ सुहाना जरूर हुआ। वहीं गुरुवार की सुबह व दोपहर में शहर में तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई। जिससे कई दिनों से गर्मी और तपिश की मार झेल रहे कान्हा की जन्मभूमि के वाशिंदों को राहत जरूर महसूस हुई। इसके लिए वे भगवान का शुक गुजार करने लगे। कुछ देर बाद ही पुन: सूर्य अपने पूरे तेज के साथ निकल आया जिससे उमस बढ गई। मकानों व आफिसों के अंदर बैठे लोगों को यह मौसम सहन नहीं हुआ। उमस से वे परेशान हो उठे। एसी कूलरों में लोगों को कुछ राहत जरूर महसूस हुई।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश और आंधी आने की संभावना जताई है। वैसे बुधवार दिन में मथुरा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था. जो मंगलवार के मुकाबले 3 डिग्री कम रहा। गुरुवार को अपरान्ह चार बजे 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
Leave a Reply