केरल के मल्लापुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली में हमास आतंकी खालिद मशेल के वर्चुअल संबोधन से बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस पर एक्शन की मांग की है.
केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली में हमास नेता खालिद मशेल के वर्चुअल संबोधन से बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस पर एक्शन की मांग की है. हमास नेता खालिद मशेल ने आंदोलन द्वारा आयोजित युवा प्रतिरोध रैली में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया.
एकजुटता युवा आंदोलन जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग है जिसने इस रैली का आयोजन मलप्पुरम में किया. इसमें “बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको” का नारा दिया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने हमास नेता की भागीदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कार्रवाई की मांग की है.
Leave a Reply