![new-year-2023 new-year-2023](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/12/new-year-2023-678x381.webp)
दुनिया भर में नया साल अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल का आगमन होता है लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां दिन पहले शुरू हो जाता है.
नए साल के स्वागत की तैयारियां पूरी दुनिया में की जाती है. नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है. लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न मनाते हैं. कई जगहों पर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है तो कुछ लोग अपनों के साथ मिलकर झूमते-गाते नए साल का जश्न मनाता हैं. पूरी दुनिया में न्यू ईयर कई तरीकों से मनाया जाता है. भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल का आगमन होता है लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां दिन पहले शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं किन देशों में सबसे पहले नया साल मनाया जाता है.
इन देशों में सबसे पहले मनाया जाता है न्यू ईयर
Leave a Reply