
नई दिल्ली। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को दावा किया कि गुजरात में अगले दस दिन में मुख्यमंत्री बदल दिया जायेगा। हार्दिक पटेल के इस दावे के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि ‘वह (हार्दिक) सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। मैं हैरान हूं कि मीडिया की चर्चाओं में बने रहने के लिए उन्होंने इस तरह की बेतुकी बयानबाजी शुरू कर दी है। शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि कोई भी मुख्यमंत्री कैबिनेट में अपना इस्तीफा नहीं सौंपता बल्कि वह राजभवन जाकर इस्तीफा देता है।’उन्होंने आगे कहा ‘ऐसे झूठ कांग्रेस एजेंट (हार्दिक) द्वारा हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए फैलाए जा रहे हैं। मैंने इस्तीफा नहीं दिया है और इस्तीफा देना का सवाल ही नहीं उठता। गुजरात की जनता ने हमें पांच वर्षों तक सेवा करने का मौका दिया है और हम पूरी ऊर्जा के साथ ऐसा करते रहेंगे।’
Leave a Reply