चंडीगढ़. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ जननायक जनता पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान किया है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार का 27 अक्टूबर को यानी रविवार को शपथ ग्रहण होगा. शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे दुष्यन्त चौटाला ने कांग्रेस की आलोचना का करारा जवाब दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो आज कांग्रेस की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने प्रदेश को लूटा है. हम कांग्रेस के साथ कभी नहीं जा सकते हैं.
फरलो पर दुष्यंत बोले- मेरे पिता को क्या छुट्टी का भी अधिकार नहीं?
पिता अजय चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दुष्यन्त ने कहा कि अभी तो वो बाहर आए हैं. इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते. फरलो पर जेल से बाहर आने पर दुष्यन्त चौटाला ने एक बयान में कहा कि आचार संहिता कल खत्म हुई है, इसलिए मेरे पिता को आज फरलो मिली है. मेरे पिता को क्या छुट्टी का भी अधिकार नहीं? क्या वो हमारे साथ दिवाली नहीं मना सकते हैं ?
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने साधा था जेजेपी पर निशाना
इससे पहले बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने जेजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वोट किसी का और सपोर्ट किसी को. हालांकि हुड्डा ने बाद में यह भी कहा कि वह किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि जेजेपी का समर्थन लेकर निर्दलीय विधायकों के सपोर्ट से कांग्रेस भी सरकार बनाना चाहती थी. हुड्डा ने कहा था कि अगर जेजेपी कांग्रेस के साथ आती है तो जेजेपी को पूरा मान-सम्मान देंगे.
Leave a Reply