हरियाणा के किसानों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे ट्रेनों की रफ्तार रोक देंगे। किसान राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा मांग रहे हैं। इसके लिए किसान जींद-रोहतक मार्ग पर गांव किलाजफरगढ़ के पास 10 अप्रैल से धरना दे रहे हैं।
डेढ़ माह बीतने के बाद भी सरकार किसानों की बात नहीं सुनी रही है। इसके विरोध में रविवार को धरनास्थल पर ही किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें किसानों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैला लिया। महापंचायत में प्रदेशभर से 3782 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे। महापंचायत का आयोजन दलाल बारहा खाप के प्रधान होशियार सिंह दलाल की अध्यक्षता में हुआ।
महापंचायत ने रखीं ये चार मांगें महापंचायत में आए सभी खापों, सामाजिक संगठनों व किसानों द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लेकर सरकार के सामने चार मांगों को रखने का फैसला लिया गया। किसानों ने कहा कि जुलाना और दादरी जिले में 152डी के निर्माण के लिए किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के लिए दो करोड़ प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। हरियाणा को उसके अधिकार का एसवाईएल नहर का पानी दिया जाए।
हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन कर 3जी फार्मूला लागू किया जाए। इस फार्मूले के तहत अपने गोत्र, गांव में विवाह निषेध किया जाए। पाकिस्तान को जाने वाले पानी को बांध बनाकर रोका जाए। इससे न सिर्फ हरियाणा को बिजली व सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भी करारा जवाब मिलेगा।
सरकार को 11 जून तक का दिया समय
महापंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लेकर सरकार को सभी मांगें मानने के लिए 11 जून तक का समय दिया है। अगर 11 जून तक मांगें नहीं मानी गईं तो उसी दिन जुलाना से गुजरने वाली रोहतक-लुधियाना रेल लाइन पर गुजरने वाली गाड़ियों को रोका जाएगा। साथ ही दादरी से गुजरने वाली रेवाड़ी-फाजिल्का रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों को रोका जाएगा।
अगर इसके बाद भी 13 जून तक सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो झज्जर जिले के जाखौदा-आसौदा से गुजरने वाली दिल्ली-बठिंडा रेल मार्ग की गाड़ियों को रोक देंगे। साथ ही झज्जर जिले के मांडौठी गांव से गुजरने वाली गुरुग्राम नहर का पानी रोक दिया जाएगा। इस पर भी 15 जून तक सरकार ने मांगों को नहीं स्वीकार किया तो उसी दिन से अनिश्चितकाल के लिए हरियाणा बंद कर दिया जाएगा।
किसानों ने कहा कि अगर पंजाब हमारे हक का पानी नहीं देगा तो पंजाब जाने वाली सभी रेलगाड़ियों को रोक दिया जाएगा।
महिलाओं ने किसानों का दिया साथ
जमीन अधिग्रहण के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसान रमेश दलाल के नेतृत्व में किला जफरगढ़, जींद और रामपुर जिला दादरी में धरना दे रहे हैं। किसानों ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाने के लिए क्षेत्र के सभी गांवों, सामाजिक संगठनों व खापों की महापंचायत बुलाई थी।
नंदगढ़ बारहा के प्रधान चौधरी होशियार सिंह दलाल की अध्यक्षता व जुलाना बारहा के प्रधान राजमल लाठर के सहयोग से हुई महापंचायत में हजारों की संख्या में क्षेत्र की खापों व सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं।
महापंचायत का मंच संचालन दलाल खाप 84 के प्रवक्ता कैप्टन मान सिंह दलाल ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र दहिया प्रधान दहिया खाप, बिल्लू प्रधान कादयान खाप, सुरेंद्र दलाल मदीना, हिसार जिले से महिला प्रतिनिधि निर्मला दहिया, रोहतक से राजबीर राठी, झज्जर से साहब सिंह मांडौठी, दादरी से विनोद मोड़ी, पलवल से कंवर पाल मौजूद रहे।
Leave a Reply