मौत ने मारा ऐसे मारा झपट्टा, ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

संवाददाता

यूनिक समय, कोसीकलां। परिवार में हंसी खुशी का माहौल था। क्या पता था इस माहौल को किसी की नजर लग जाएगी। पूरे परिवार में हर कोई बिलख उठा। वजह थी कि जिसकी शादी थी, उसकी मौत की खबर ने सपनों को बिखेर दिया। मामला सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत का है। वह दोनों शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे, क्या पता था कि मौत रास्ते में उनका इंतजार कर रही है। ट्रैक्टर ने बाइक में जबर्दस्त टक्कर मारी। दोनों दोस्तों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार डीग (राजस्थान) निवासी सूरज की 30 अप्रेल को शादी थी। वह अपने दोस्त हीरा के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए मोटरसाइकिल से होडल (हरियाणा) गया था। दोनों रविवार की शाम होडल से कार्ड बांटकर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसपीएस स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज, और हीरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद  चालक ट्रैक्टर और टॉली को छोडकर भाग निकला। घंटों बाद पहुंची पुलिस ने जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के दोस्त ने बताया कि 30 अप्रैल को सूरज की शादी आगरा से होनी थी। तैयारियां हो चुकी थी। सूरज शादी का कार्ड बांटकर होडल से आ रहा था। घटना पर दिखाई दे रही भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि एक-दूसरे की सीमा के चलते दुर्घटना के करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर आई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*