आए दिन घर में होने वाले झगड़े से परेशान महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। एक बेटी की हालत गंभीर बुखार की दवा बताकर खिलाईं थीं सल्फास की गोलियां। सीओ ने गांव पहुंचकर ली घटना की जानकारी कार्रवाई से इन्कार कर रहे स्वजन।
सौंख-मथुरा। मथुरा जिले के गांव आजल में सोमवार रात्रि एक विवाहिता ने पहले अपनी दो बेटियों को बुखार-खांसी की दवा बताकर सल्फास की गोलियां खिला दीं, बाद में उसने खुद गोली निगल लीं। तीसरी बेटी को गोली दी तो उसने इन्कार कर दिया।
कुछ देर में तीनों की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन अस्पताल ले गए, जहां तड़के करीब तीन बजे मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं एक बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दो की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर स्वजन से घटना की जानकारी की। अब तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
थाना मगोर्रा के गांव आजल में उदयवीर सिंह पत्नी नीरज देवी (36) व जुड़वां बेटी जीया व ज्योति और गुंजन (छह) के साथ रहते हैं। उदयवीर ट्रक ड्राइवर हैं। उन पर तीन बेटियां हैं, बेटा एक भी नहीं है। सोमवार को गांव के मेघसिंह के पुत्र के लग्न समारोह में सभी लोग दावत खाने गए थे। यहां से लौटने के बाद रात करीब आठ बजे उदयवीर खेत में पानी लगाने जाने की कहकर जाने लगे तो पत्नी ने दिन में लगाने के लिए कहा। उदयवीर नहीं माने और चले गए। कुछ देर बाद बेटी जीया सो गई।
स्वजन के अनुसार, कुछ देर बाद नीरज ने अपनी दो बेटी ज्योति और गुंजन को बुखार-खांसी की गोली बताकर सल्फास की एक-एक गोली पानी के साथ खिला दी। इसके बाद उसने खुद गोलियां खा लीं। जीया की नींद टूटी तो नीरज ने उसे भी जहर की गोली खाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। कुछ देर बाद ही नीरज, ज्योति और गुंजन की तबीयत बिगड़ने लगी। जीया ने पापा को खेत से घर बुला लिया।
उदयवीर एवं अन्य स्वजन तीनों को केएम हास्पिटल ले गए। यहां मंगलवार तड़के करीब तीन बजे नीरज देवी और गुंजन ने दम तोड़ दिया। वहीं ज्योति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी की। स्वजन के अनुसार गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने यह कदम उठाया है। अब तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। गृह क्लेश का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Leave a Reply