
यूनिक समय, नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के आठ जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। इस चेतावनी के बाद, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
लगातार हो रही भारी बारिशके कारण राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण 6 राष्ट्रीय राजमार्गों और 187 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। इनमें 104 ग्रामीण सड़कें भी शामिल हैं।
पिथौरागढ़ जिले में धारचुला-तवाघाट और घटियाबगढ़-लिपूलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आ गया है, जिससे यातायात पूरी तरह रुक गया है। चमोली में एक राष्ट्रीय और दो राज्य मार्ग, पौड़ी में एक राष्ट्रीय और एक राज्य मार्ग, और उत्तरकाशी व टिहरी में दो-दो राष्ट्रीय व राज्य मार्ग भी मलबा आने से बंद हैं।
राज्य के विभिन्न जिलों में बंद पड़ी सड़कों की संख्या इस प्रकार है:
अल्मोड़ा: 5 सड़कें बंद
बागेश्वर: 15 सड़कें बंद
चमोली: 21 सड़कें बंद
देहरादून: 8 सड़कें बंद
नैनीताल: 5 सड़कें बंद
पौड़ी: 31 सड़कें बंद
पिथौरागढ़: 28 सड़कें बंद
रुद्रप्रयाग: 23 सड़कें बंद
टिहरी: 13 सड़कें बंद
ऊधमसिंह नगर: 4 सड़कें बंद
उत्तरकाशी: 34 सड़कें बंद
प्रशासन इन सड़कों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, लेकिन लगातार भारी बारिश से राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का बड़ा क्लैश
Leave a Reply