गोवा में भारी बारिश, पाली वाटरफॉल घूमने गए 80 पर्यटक फंसे; रेस्क्यू जारी

गोवा के पाली वाटरफॉल घूमने गए 80 पर्यटक फंस गए हैं। जिनको निकालने के लिए प्रशासन की टीमें लगी हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण हालात खराब हो रहे हैं। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लोगों को बचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। गोवा में बारिश के कारण लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार दोपहर तक लगातार बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच पाली वाटरफॉल घूमने आए 80 पर्यटक फंस गए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने पर्यटकों के फंसे होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 50 लोगों को बचाया गया, 30 लोगों को निकालने का काम जारी एसपी ने दावा किया कि स्थिति काबू में है। अभी तक 50 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं, 30 लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। बता दें कि पाली झरना गोवा की राजधानी पणजी से करीब 50 किलोमीटर दूर वलपोई नामक टूरिस्ट प्लेस पर है। यह स्थान ट्रेकिंग और पर्यटन की दृष्टि से काफी लोकप्रिय माना जाता है। मानसून के दौरान यहां काफी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं।

राज्य वन विभाग ने घटना के बाद एक सप्ताह तक सभी वाटरफॉल पर पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद सोमवार से स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। लगातार बारिश के कारण गोवा में भूस्खलन, जलभराव और मिट्टी धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। अब तक 115 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*