नीलगिरी जंगल में 266 मीटर ऊंचे पहाड़ पर गिरा हेलिकॉप्टर, देखें हादसे की तस्वीरें

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आज दोपहर आर्मी के हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कैसे धूं-धूं करके जलता रहा। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के सवार थे। हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए जूझते रहे। चूंकि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां घना जंगल है और आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था, इसलिए रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हुई। दुर्घटना एक पहाड़ी पर हुई। यह जगह 2667 मीटर ऊंची है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर आग के शोले में बदल गया था। जब तक उसे बुझाया गया, तब वो वो राख बन चुका था।

हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे क्रैश हुआ। उस समय वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम पहुंच गई थी।

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSA

वायु सेना का कहना है कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की जानकारी लगते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको इसकी जानकारी दी।

CDS विपिन रावत और अन्य लोग हेलिकॉप्टर में बैठकर एक का

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSAर्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की जानकारी लगने के बाद सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ शव 80 प्रतिशत तक जल गए थे।

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSA

हादसे के बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें हेलिकॉप्टर जलते दिख रहा है। हादसा किस वजह से हुआ? यह जांच का विषय है। यह हेलिकॉप्टर एक कार्यक्रम के लिए तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था।

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSA

कहा यह जा रहा है कि जिस कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। लेकिन अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे की जानकारी लगने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे CODS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर की दु:खद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSA

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी tweet करके हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा-‘हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद करता हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना है।

Military chopper crashes in Tamil Nadu, CDS vipin Rawat and other Senior officials were on board KPSA

सेना के अफसर जिस हेलिकॉप्टर में जाते हैं वह ट्विन इंजन का होता है। जिस एमआई 17 में हादसा हुआ, उसमें ही प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जैसे वीवीआईपी लोग भी सवारी करते हैं। आर्मी और एयरफोर्स वीवीआईपी के लिए इसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। बताया जाता है कि इसमें दो इंजन इसलिए होते हैं, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उसे दूसरे इंजन का इस्तेमाल कर सही जगह लाया जा सके।

हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे-जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा,हवलदार सतपाल।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*