नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नू में 8 दिसंबर की दोपहर हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले बचे हैं। वे बुरी तरह झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है। देश के पहले CDS बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद कई अनसुलझे सवाल हैं, जिन्हें सेना को अपनी जांच में खोजना है।
इस बीच IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने तमिलनाडु के DGP सी सिलेंद्र बाबू के साथ नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल का दौरा किया। पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने किसी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे LTT के स्लीपर सेल की साजिश हो सकती है। इस इलाके में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTT) सक्रिय है। पूर्व ब्रिगेडियर ने घटना की NIA से जांच कराने की मांग उठाई है। अभी यह वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
तमिलनाडु: वायु सेना के अधिकारियों ने कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल से IAF Mi-17 के महत्वपूर्ण उपकरण बरामद किए। pic.twitter.com/Tkl51oXQIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2021
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी। हालांकि प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। अब इसकी रिकॉर्डिंग देखने के बाद हकीकत का पता चलेगा।
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। इससे अब पता चलेगा कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी, मौसम खराब था या कुछ और वजह रही। बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। इसमें प्लेन की हर गतिविधियां रिकॉर्ड होती हैं। इसे या फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर भी कहते हैं। इसे सुरक्षा की दृष्टि से विमान के पिछले हिस्से में रखते हैं। यह मजबूत धातु टाइटेनियम का बना होता है। इसके बाद भी उसे टाइटेनियम के ही बने डिब्बे में बंद करते रखते हैं। ताकि किसी भी दुर्घटना के वक्त यह टूटे नहीं, नुकसान नहीं हो।
IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari along with Tamil Nadu DGP C Sylendra Babu visits the chopper crash site near Coonoor in Nilgiris district; visuals from near the site
13 people including CDS General Bipin Rawat and his wife lost their lives in the accident yesterday pic.twitter.com/M3dJ5409rL
— ANI (@ANI) December 9, 2021
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि यह शक तभी दूर होगा, चूंकि अब ब्लैक बॉक्स मिल गया है, इसलिए जांच सही दिशा में आगे बढ़ेगी।
यह हादसा इसलिए कई सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि बिपिन रावत इसमें सवार थे। बिपिन रावत देश के दुश्मन देशों के लिए एक बड़ी टेंशन थे। हालांकि अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे किसी साजिश का पता चले, लेकिन जांच हर एंगल से हो रही है।
एक चश्मदीद के बयान ने दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उसका दावा है कि हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी। इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या हेलिकॉप्टर में हवा में ही तकनीकी समस्या आ गई थी या कुछ और बात है।
देश के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की इस तरह हादसे में मौत एक अलर्ट है, चाहे वो हेलिकॉप्टर में आ रहीं खराबियों की बात हो या कुछ और वजह।
Leave a Reply